पशुपालकों के लिए अच्छी खबर,गाय पालनी है तो इन्हें पालिये.. सरकार दे रही अनुदान

पशुपालकों के लिए अच्छी खबर,गाय पालनी है तो इन्हें पालिये.. सरकार दे रही अनुदान

फिरोजाबाद :  अगर आप भी पशुपालन कर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो देर किस बात की. यूपी सरकार की इस योजना का लाभ लेकर अपने घर पर पशुपालन शुरू कर सकते हैं. फिरोजाबाद पशुपालन विभाग की ओर चलाई जा रही तीन योजनाओं के जरिये पशुपालन के लिए देशी नस्ल की गायों को बढ़ावा दिया जा रहा है. जो किसान भाई अपने घर पर पशुओं को पालने का शौक रखते हैं, वह इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसान भाइयों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऐसा करने से क्या फायदा होगा, आइये जानते हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मिलेगा क्या-क्या?

फिरोजाबाद दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारी राघवेंद्र कहते हैं कि जिले के किसान पशुपालन कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं. लेकिन किसानों के पास स्वदेशी नस्ल की गाय न के बारबर हैं. इसी वजह से किसान पशुओं को जल्दी बेच देते हैं. यूपी सरकार पशुपालकों के लिए कई योजनाएं चला रही है. इनमें नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत नंदिनी कृषि संवर्धन योजना, मिनी नंदनी योजना और गौ संवर्धन योजना प्रमुख हैं. इसमें किसानों को अनुदान पर गौ पालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जो किसान पशुपालन करना चाहते हैं वो इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस योजना के तहत पशुपालकों को स्वदेशी नस्ल की गाय पालनी होगी. सरकार इसमें मदद करेगी.

कितना अनुदान?

दुग्ध उत्पादन अधिकारी राघवेंद्र ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी किसान विभाग की बेवसाइट nandbabadudhmission.up.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आवेदन के बाद किसानों को देशी नस्ल की गाय जैसे साहिवाल, गिर, थारपारकर आदि खरीदनी होंगी. इसमें 2 से 2.5 लाख रुपये तक का खर्चा आएगा. इसमें योजना के जरिए पशुपालकों को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा. विभाग की ओर से तय टारगेट के अनुसार किसानों का चयन किया जा रहा है.

ये भी पढ़े : बेंगलुरु भगदड़ केस की स्टेटस रिपोर्ट आई सामने, कई बड़े खुलासे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments