पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने चंद घंटों के भीतर आरोपियों को धरदबोचा

पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने चंद घंटों के भीतर आरोपियों को धरदबोचा

रायपुर  : राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र के मंदिरहसौद थाना के ग्राम उमरिया में नेशनल हाईवे 53 पर स्थित HP के पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या और लूट मामले में पुलिस ने चंद घंटों के भीतर आरोपियों को धरदबोचा है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों समीर टंडन और कुनाल तिवारी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल और अन्य मशरूका जप्त की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

हाथ में रखें नगदी रकम भी लूटे 

आपको बता दें कि बुधवार बीते रात (16-17.07.2025) को थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप में बाइक सवार अज्ञात 02 व्यक्ति पेट्रोल भरवाने गये थे। पेट्रोल भरवाने के दौरान दोनों व्यक्ति पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से 50 रूपये का पेट्रोल भरवाया और 200 रूपये दिया। चिल्हर की बात को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ। इस दौरान कर्मचारी अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखें रूपये को देखकर आरोपीगण के द्वारा रूपये लूटने की नियत से अपने पास रखें चाकू से अनिल गायकवाड़ पर वार कर उसके हाथ में रखें नगदी रकम को लूट लिये।

एक कर्मचारी की मौत दूसरे का इलाज जारी 

इसी दौरान पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारी योगेश मिरी के आवाज सुनकर दौड़कर बाहर आया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की, तभी आरोपी के द्वारा उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण अस्पताल ले जाने के दौरान योगेश मिरी पिता नरोत्तम मिरी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर की मौत  हो गई और अनिल गायकवाड पिता मायाराम गायकवाड उम्र 22 वर्ष निवासी गुजरा थाना मंदिर हसौद रायपुर का उपचार जारी है।

 

चंद घंटो के भीतर आरोपी गिरफ्तार 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो के अवलोकन व मुखबीर सूचना पर दोनों आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली तथा आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन और कुनाल तिवारी के रूप में करते हुये दोनों आरोपियों की पतासाजी कर घटना के चंद घंटो के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटर सायकल एवं अन्य मशरूका जप्त की जाती है मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

ये भी पढ़े :बलौदाबाजार को मिला विकास का तोहफ़ा : रामसागर तालाब संवर्धन एवं सेंट्रल लाइटिंग कार्यों के लिए 641 लाख रुपए स्वीकृत

गिरफ्तार आरोपी – 

01. समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन उम्र 21 वर्ष निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर गातापार अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर।

02. कुनाल तिवारी पिता नंदकुमार तिवारी उम्र 24 निवासी बस स्टैंड राधा कृष्ण मंदिर के पास थाना अभनपुर जिला रायपुर।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments