हादसे के बाद प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम,चिंगरापगार और गजपल्ला जलप्रपात बंद

हादसे के बाद प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम,चिंगरापगार और गजपल्ला जलप्रपात बंद

गरियाबंद :  गजपल्ला जलप्रपात में रायपुर की युवती की डूबने से मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सुरक्षा कारणों से जिले के दो प्रसिद्ध जलप्रपात गजपल्ला और चिंगरापगार को अस्थायी रूप से सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है। दोनों स्थलों के रास्तों पर पुलिस का पहरा लगाया गया है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

पुलिस बल तैनात

इस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। गजपल्ला जलप्रपात जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ताकि कोई सैलानी जोखिम लेकर न पहुंचे।

24 घंटे बाद मिली युवती की लाश
पांडुका थाना क्षेत्र के गजपल्ला जलप्रपात में मंगलवार को डूबी रायपुर की युवती का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। रायपुर सिविल लाइन निवासी 22 वर्षीय महविश खान अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आई थी। दोपहर में जलप्रपात के नीचे गहरे गड्ढे में उतरते ही वह पानी में डूब गई। पांडुका पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया था।

ये भी पढ़े : प्राकृतिक आपदा पीड़ित 03 परिवारों को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

पहुंचे थे सैलानी
इन स्थलों की खूबसूरती देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे सैलानी प्रशासन के प्रतिबंध के चलते मायूस होकर लौट गए। हर साल बारिश के मौसम में इन जलप्रपातों पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। यहां कोई रोक-टोक न होने की वजह से सैलानी बेखौफ होकर जलप्रपात के पास सेल्फी लेते और मस्ती करते थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments