किरन्दुल : एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना द्वारा सामाजिक नैगमिक दायित्व के तहत समलवार पटेलपारा में 32 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया।जिसका उद्घाटन गुरुवार एनएमडीसी अधिशासी निदेशक रवीन्द्र नारायण द्वारा किया गया।इस अवसर पर समलवार सरपंच लच्छू कुंजाम,उपमहाप्रबंधक के एल नागवेणी,डीजीएम सिविल टी एस रामानाथ,वरिष्ठ प्रबन्धक डी भास्कर राव,सीएसआर प्रबन्धक विवेक कुमार रक्षा,इंटक अध्यक्ष विनोद कश्यप,बी एल तारम,चिन्ना स्वामी,रवीश तिवारी,पतिराम बघेल,बबलू सिद्दीकी, आसिफ सिद्दीकी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments