6500mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ Vivo का एक और धांसू फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च

6500mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ Vivo का एक और धांसू फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च

Vivo ने पिछले दिनों भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन Fold 5 लॉन्च किया है। इसके साथ कंपनी ने एक और फोन X200 FE भी उतारा था। अब कंपनी एक और सस्ते स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो का यह फोन वीवो V60 के नाम से लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6,500mAh की दमदार बैटरी भी दी जाएगी। यह कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा, जिसमें Funtouch की जगह Origin OS मिलेगा।

वीवो का यह फोन चीनी बाजार में Vivo S30 के नाम से लॉन्च हो चुका है। भारत में इसे रीब्रांड करके Vivo V60 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ इसका प्रो मॉडल भी पेश किया जा सकता है, जो Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांड होगा। चीन में Vivo S30 को CNY 2699 यानी लगभग 32,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसे भारत में 19 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

Vivo S30 के फीचर्स

वीवो का यह फोन 6.67 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

वीवो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन OIS, 50MP का पेरीस्कोप और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी और 90W का फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर काम करेगा।

Vivo S30 Pro Mini

Vivo S30 Pro Mini में 6.31 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर काम करता है, जो 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में 11 साल का बच्चा चाकू लेकर पहुंचा, शिक्षकों और बच्चों को मर्डर की धमकी

वीवो के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें भी 50MP का मेन OIS, 50MP का पेरीस्कोप और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन भी 6,500mAh की दमदार बैटरी और 90W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह भी Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर काम करेगा। साथ ही, इसमें IP69 और IP69 रेटिंग्स दिए गए हैं।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments