नई दिल्ली : अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म सैयारा से हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। इसका अंदाजा आप इस रोंमांटिक थ्रिलर की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
आलम ये है कि सैयारा ने एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल की दो ऐसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आइए जानते हैं कि सैयारा ने रिलीज से पहले क्या कमाल किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इन मूवीज से आगे निकली सैयारा
रिलीज से पहले सैयारा को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। निर्देशक मोहित सूरी की इस रोमांटिक मूवी की तुलना आशिकी 2 से की जा रही है, जो इसके क्रेज का मुख्य कारण माना जा रहा है। गौर किया जाए इसकी एडवांस बुकिंग की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सैयारा की 1 लाख 8 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जोकि काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है।
इससे पहले किसी भी डेब्युटांट की मूवी के लिए ये एक रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग है। इस आधार पर सैयारा ने 2025 की दो बड़ी फिल्में हाउसफुल 5 और रेड 2 का टिकटों की एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। दरअसल हाउसफुल पार्ट 5 की रिलीज से पहले कुल 94.75 हजार और रेड 2 की 93 टिकटों की बुकिंग रिलीज से पहले हो चुकी थी।
सैयारा- 1 लाख 8 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग
हाउसफुल 5- 94.75 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग
रेड पार्ट 2- 93 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग
ऐसा माना जा रहा है कि सैयारा ओपनिंग डे पर हाउसफुल 5 और रेड 2 से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सैयारा रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है।
ये भी पढ़े : आंगनबाड़ी केंद्रों की बदली तस्वीर : खेलते-खिलखिलाते नन्हे कदमों से संवर रहा भविष्य
लव स्टोरी फिल्म सैयारा
लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म आ रही है, जो अपनी लव स्टोरी और गानों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। सैयारा के गाने रिलीज से पहले ही फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर भी उनकी एक्साइटमेंट हाई है। इस आधार पर एक रोमांटिक फिल्म के आधार पर सैयारा की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
Comments