भारत बनाम इंग्लैंड : जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं,हो गया फैसला

भारत बनाम इंग्लैंड : जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे या नहीं,हो गया फैसला

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेलना है. इस मैच की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है. अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं जिसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे है. भारतीय क्रिकेट टीम को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट को जीतना बहुत ही जरूरी है. अब इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय कैंप से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे बुमराह:-जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए उपलब्ध है. यहां उन्होंने अभी तक एक टेस्ट मैच भी नहीं खेला है. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट झटके थे. यही नहीं उन्होंने पहले मैच में भी हिस्सा लिया था जिसकी पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.

इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इस बात की पुष्टि हो गई थी कि बुमराह सिर्फ तीन ही मैच में हिस्सा लेंगे. उन्होंने पहले और तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से खेला है और अब मैनचेस्टर टेस्ट में भी उन्हें घातक गेंदबाजी करनी होगी. बुमराह टीम इंडिया की ओर से इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने 21 के औसत से दो टेस्ट में 12 विकेट लिए हैं. उनसे ऊपर मोहम्मद सिराज हैं जिन्होंने तीन टेस्ट मैच में 13 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़े : बस्तर के सांसद पहुंचे दंतेवाड़ा रेडियो स्टेशन, आरजे प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से की मुलाकात

जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड में टेस्ट आंकड़े:- जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में अभी तक 11 मैच में 24.97 के औसत से 49 विकेट लिए हैं. उन्होंने चार बार पांच विकेट हॉल लिया है. अब मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह को घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी. फैंस भी इस बात से काफी खुश होंगे कि बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments