इस शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर,ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक मचेगा धमाल

इस शुक्रवार को रिलीज होंगे ये थ्रिलर,ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक मचेगा धमाल

सिनेप्रेमियों को शुक्रवार के दिन का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। इस आधार पर आज हम आपके लिए 18 जुलाई फ्राइडे को आने वाली अपकमिंग थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं।जिनके जरिए आप ये चुनाव कर पाएंगे कि इस बार शुक्रवार को आपके लिए मनोरंजन जगत में क्या खास है। आइए जानते हैं कि फ्राइडे लेटेस्ट रिलीज लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज के नाम शामिल हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

तन्वी द ग्रेट 

इस शुक्रवार आपके लिए सिनेमाघरों में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बहुचर्चित फिल्म तन्वी द ग्रेट आ रही है। ये फिल्म एक खास मुद्दे पर बनी है, जिसे हम सबको देखना जरूरी है। इंटरनेशनल लेवल पर अनुपम की इस मूवी का काफी प्रशंसा हुई है। 

स्पेशल ऑप्स 2 

यूं तो केके मेनन स्टारर स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स का सीजन 2 बीते 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था। हालांकि, इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के साथ अब इसे कल फ्राइडे को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाना है।

सैयारा 

अगर इस शुक्रवार की सबसे बड़ी थिएटर रिलीज के तौर पर किसी मूवी का इंतजार किया जा रहा है तो वह निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक थ्रिलर सैयारा है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज नजर आ रहा है। नए कमर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले 1 लाख से ज्यादा टिकटों की एडवांस बुकिंग हो गई है, जोकि काफी हैरान करने वाला है। 

निकिता रॉय 

अगर आप हॉरर थ्रिलर मूवी देखने का शौक रखते हैं तो इस फ्राइडे बड़े पर्दे पर सोनाक्षी सिन्हा स्टारर निकिता रॉय को रिलीज किया जाना है। ये एक भूतिया फिल्म है, जो लंबे समय से अपनी रिलीज के लिए तरस रही है। अब फाइनली ये 18 जुलाई को थिएटर्स में एंट्री मारने जा रही है।

कुबेरा 

सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की क्राइम थ्रिलर मूवी कुबेरा अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। कल शुक्रवार से इसे मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़े : निजी विश्वविद्यालय केवल डिग्री न बांटें, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें : राज्यपाल रमेन डेका

द भूतनी 

कुछ समय पहले बड़े पर्दे पर संजय दत्त और मोनी रॉय की हॉरर फिल्म को रिलीज किया गया था। हालांकि, ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है और शुक्रवार से द भूतनी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखने को मिल जाएगी।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments