परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : स्वामी आत्मानंद हिंदी मिडियम स्कुल छुरा के छात्र छात्राओं के साथ स्कुल के शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंच विधानसभा भवन पहुंचे। जहां गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रोहित साहू एवं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव दोनों से छात्र छात्राओं ने मुलाकात की। जहां अपने जिले के छात्र छात्राओं को देखकर दोनों ही विधायकों ने खुशी जताई और सभी छात्र छात्राओं को विधानसभा भवन का भ्रमण कराया साथ ही विधानसभा सत्र की कार्यवाही से भी रूबरू कराते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान छुरा नगर के भाजपा कार्यकर्ता भवानी शंकर सेन भी छात्रों के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसेला के सरपंच प्रतिनिधि बिगेन्द्र ठाकुर एवं कांग्रेस के वरिष्ट कार्यकर्ता भाव सिंग,डगेश्वर सहित अन्य लोग भी विधानसभा भवन रायपुर पहुंच क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव से मुलाकात कर अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाक़ात करते हुए विस्तृत चर्चा किए।
Comments