रायपुर : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने ट्वीट किया है, जय जोहार बघेल कका,
अभी तो पार्टी शुरू हुई है
आगे-आगे देखिए होता है क्या
जिसने औरतों की आवाज़ कुचली
अहंकार में इंसाफ़ की चीखें अनसुनी की
अब वही ‘कर्म’ दरवाज़ा खटखटा रहा है
Power-पैसा-पद के नशे में चूर लोग भूल जाते है कर्म चुप रहता है, लेकिन माफ़ नहीं करता
वक़्त बदलता है और ताश के पत्तों से बना साम्राज्य ढह जाता है
अब हिसाब होगा
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जय श्री रामबता दें कि छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट कर लिखा- ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडाणी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में 'साहेब' ने ED भेज दी है। विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा- पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी-शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडाणी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।
Comments