रायपुर : छत्तीसगढ़ के सियासत के लिए आज का दिन उबाल लाने वाला है। प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापेमार की कार्रवाई की थी, इसके ठीक बाद टीम ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उन्हें भारी सुरक्षा के बीच रायपुर स्थित न्यायालय लाया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस पूरे मामले पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है, “बाप नम्बरी, बेटा दस नम्बरी’
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के गिरफ्तारी पर संसदीय कार्यमंत्री केदार कशयप की प्रतिक्रिया सामने आई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, प्रवर्तन निदेशालय की टीम संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। पिछली सरकार ने कोल समेत कई चीजों में घोटाले किये है। कांग्रेसियों का हाथ सभी घोटाले में रहा। उद्योगपति गौतम अडानी के दबाव में ईडी की कार्रवाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि, भाजपा किसी के दबाव में नहीं रहती है।
Comments