भिलाई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि उन्हें पूछताछ के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है जैसे ही यह खबर फैली, भूपेश बघेल के निवास के बाहर कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी, जिससे वह गाड़ी जिसमें चेतन्य बघेल को बैठाया गया था, आगे नहीं बढ़ पा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, पर प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में उन्हें भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया है और विरोध तेज करने के संकेत दिए हैं।
Comments