कोरिया जिले में तंबाकू बिक्री पर बड़ी कार्रवाई,33 दुकानों पर कोटपा एक्ट के तहत 6100 रुपये जुर्माना

कोरिया जिले में तंबाकू बिक्री पर बड़ी कार्रवाई,33 दुकानों पर कोटपा एक्ट के तहत 6100 रुपये जुर्माना

कोरिया, 18 जुलाई 2025 : कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर गुरुवार को जिले में तंबाकू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4/6 के तहत 33 दुकानों, पान ठेलों, होटल और गुमटियों पर कार्रवाई कर 6100 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। यह कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

जांच दल ने बैकुंठपुर ब्लॉक के ग्राम जमगहना, महोरा, डकईपारा, करजी, गिरजापुर, टेंगनी, पांडोपारा में पान ठेले, होटल, किराना दुकानों की सघन जांच की। धारा 4/6 के उल्लंघन की पुष्टि होने पर जुर्माना लगाया गया और संबंधित दुकानदारों को धूम्रपान निषेध क्षेत्र तथा 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय अपराध है जैसे बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

प्राथमिक शाला इमलीपारा में धूम्रपान निषेध बोर्ड नहीं पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधन को तत्काल धूम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही मध्यान्ह भोजन में प्रयुक्त खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की मौके पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वाहन के माध्यम से जांच की गई।

होटलों और दुकानों में खाद्य पदार्थों की सफाई, गुणवत्ता, एक्सपायरी तिथि की जांच की गई। दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने और नमी से बचाने के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान मध्यान्ह भोजन के सैंपल भी एकत्रित किए गए।

ये भी पढ़े : कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं पर हुई नाराज






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments