जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.07.2025 को मुखबीर से जशपुर पुलिस को सूचना मिला कि साईंटांगरटोली का कुख्यात गौ-तस्कर आरोपी मो. ईरशाद खान काफी दिनों बाद अपने घर में परिजनों से मिलने आया हुआ है, इस सूचना पर तत्काल थाना लोदाम एवं चैकी दोकड़ा से संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपी मो. इरशाद खान को अभिरक्षा में लेकर चैकी दोकड़ा लाया गया। आरोपी के विरूद्ध चौकी दोकड़ा, थाना सिटी कोतवाली जशपुर एवं थाना तपकरा में पूर्व से गौ तस्करी का अपराध दर्ज है एवं स्थाई वारंट भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आरोपी मो. ईरशाद खान के दिनांक 01.09.2024 की रात्रि में चौकी दोकड़ा क्षेत्र के बंदरचुंआ में पीकअप वाहन जे.एच. 01 ई.व्ही. 9436 से गौ-तस्करी करने की सूचना मिलने पर रात्रि में ही बंदरचुंआ में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्टाॅपर लगाकर कड़ा नाकाबंदी किया गया था, उक्त नाकाबंदी को देखकर रोड में आ रही पीकअप वाहन ने यू-टर्न लेते हुये ग्राम ठाकुरटोली, जुमईकेला की ओर भागने लगे, इसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया, इसी दौरान गीली मिट्टी होने से जुमईकेला से आगे रास्ते में उक्त पीकअप का पहिया फंस गया, इनके द्वारा पुलिस को आता देख वहां से भागकर फरार हो गये। पुलिस ने उक्त पीकअप वाहन की तलाशी लेने पर कुल 11 रास गौ-वंश को जप्त किया जो अत्यंत क्रूरतापूर्वक बांधे गये थे, गौ-वंश का तत्काल ईलाज हेतु व्यवस्था किया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चौकी दोकड़ा में अप.क्र. 103/24 धारा छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त जप्त पीकअप वाहन की पतासाजी करने पर उसका मालिक जरमली खान उम्र 50 साल निवासी साईंटांगरटोली का होना पाया गया, मामले में उक्त पीकअप वाहन के स्वामी को भी सहआरोपी बनाया गया एवं उसे दिनांक 01.05.2025 को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में जरमली खान ने बताया कि मो. ईरशाद खान उसका भतीजा है।
इसी प्रकार सिटी कोतवाली जशपुर को दिनांक 10.03.2022 को बालाछापर के उप सरपंच ने सूचना दिया कि बालाछापर मेन रोड किनारे मवेशियों से भरा पीकप क्रमांक CG 15 AC 0406 रोड में पलट गया है, इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर देखने पर उक्त पीकअप में 09 नग गाय को क्रूरतापूर्वक बांधकर झारखंड की ओर तस्करी करना पाया गया, मौके से आरोपीगण फरार हो गये। मामले की जाॅंच में पाया गया कि उक्त पीकअप के अज्ञात चालक ने 09 मवेशी को क्रुरतापूर्वक पैरों को बांधकर परिवहन करते समय पीकप को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटवा दिया है जिससे 01 गाय का मृत्यु हो गई थी। उक्त मामले में भी आरोपी ने घटना में सम्मिलित होना बताया है, इस मामले में थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अप.क्र. 85/22 धारा 279 भा.द.वि. एवं छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 10 दर्ज है एवं आरोपी के फरार रहने से स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।
थाना तपकरा को दिनांक 05.02.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि फरसाबहार की ओर से एक ट्रक क्रमांक सी.जी. 14 एम.क्यू. 2974 तथा वाहन स्वामी इरसाद खान निवासी सांईटांगरटोली थाना लोदाम का अपने सहयोगियों के साथ वाहन के डाला में मवेशियों को ठुंस-ठुंस कर भरकर झारखण्ड की ओर बुचड़खाना ले जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना तपकरा द्वारा फरसाबहार चैक में नाकाबंदी किया गया, कुछ समय बाद शाम लगभग 05.35 बजे फरसाबहार की ओर से 06 चक्का ट्रक क्रमांक सी.जी. 14 एम.क्यू. 2974 रास्ते में आया, वाहन का चालक पुलिस स्टाफ तथा पुलिस वाहन को देखकर लगभग 200 मीटर पहले वाहन को रोककर अंधेरा का लाभ उठाते हुए घना जंगल में भाग गया। पुलिस द्वारा गवाहों के साथ वाहन के पास जाकर देखे ट्रक को त्रिपाल से 30 नग गौ-वंष को ठुंस- ठुंस कर ढ़क कर बांधा गया था। वाहन का तलाशी लेने पर ट्रक के चालक सीट के बगल में बना डिक्की में वाहन का छायाप्रति दस्तावेज रजिस्ट्रेशन, इन्श्योरेंस तथा परमिट मिला है जिसमें इरसाद खान पिता निरमाली खान निवासी साईंटांगरटोली लोदाम लिखा है, उक्त 30 नग गौ-वंश, ट्रक एवं दस्तावेज को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तपकरा में भी अप.क्र. 11/23 धारा छ.ग.कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, उक्त मामले में भी स्थाई वारंट
प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उ.नि. अषोक यादव, प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, आर. 350 हेमंत कुजूर एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा है। मामले में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि:- " मो. ईरशाद खान पुराना गौ-तस्कर है, इसके विरूद्ध जिले के 03 थानों/चौकी में गौ-तस्करी का अपराध दर्ज है, इसकी गिरफ्तारी से गौ-तस्करी के सिंडीकेट को निष्चित् ही बड़ा झटका लगा है। ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा।"
ये भी पढ़े : अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग,50 राज्यों में हुआ विरोध
Comments