बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर के घर आई खुशियां,निधि दत्ता ने दिया बेटी को जन्म

बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर के घर आई खुशियां,निधि दत्ता ने दिया बेटी को जन्म

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बाद बी टाउन में एक और घर में खुशियां आई हैं। बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता और बिनॉय गांधी के घर भी नन्ही परी ने दस्तक दी है। कपल बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन गए हैं। एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की।

क्या है बेटी का नाम?

कपल ने बेटी का नाम सितारा दत्ता गांधी रखा है। इस जोड़े ने गुलाबी रंग के हॉट एयर बैलून वाली एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। तस्वीर में लिखा था, "वह आ गई है! बेहद खुश और उत्साहित माता-पिता निधि और बिनोद।" बेटी का जन्म 4 जुलाई, 2025 को हुआ। इसके तुरंत बाद, सागरिका घाटगे, मनीष मल्होत्रा, आयुष्मान, सुनील शेट्टी, अथिया शेट्टी और अन्य सेलेब्स ने न्यूबॉर्न बेबी को अपना आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

साल 2021 में की थी शादी

निधि और बिनॉय ने 2020 में हुए रोका समारोह के एक साल बाद, 2021 में जयपुर में एक ग्रैंड वेडिंग रखी थी। इस जोड़े की शादी में अर्जुन रामपाल, रवीना टंडन, अमृता सिंह, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अथिया शेट्टी सहित कई बी-टाउन हस्तियां शामिल हुईं।

अभी किस प्रोजेक्ट में बिजी हैं निधि?

वर्कफ्रंट की बात करें तो निधि वर्तमान में बॉर्डर 2 का निर्माण कर रही हैं। फिल्म का निर्माण इस समय जोरों पर है। इस हफ्ते की शुरुआत में, बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने पुणे में शूटिंग पूरी की। उन्होंने शहर में अपने एनडीए शेड्यूल के पूरा होने को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। क्लिप में वरुण के साथ को-एक्टर अहान शेट्टी भी नजर आ रहे थे। सनी देओल ने पहले ही शूट रैप अप होने की जानकारी दे दी थी।

साल 1997 में आया था पहला पार्ट

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया है। ये साल 1997 में आई पॉपुलर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है जिसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों की बहादुरी और उनके साहस का सम्मान करना है। यह दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान की एक प्रेरक कहानी सुनाने का वादा करती है।

ये भी पढ़े : सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य में लापरवाही पर खाद्य निरीक्षक निलंबित






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments