सरगुजा : थाना क्षेत्र के नपं लखनपुर अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 शिवपुर में जमीन पर सोये नाबालिग लड़की को जहरीले सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुमारी संगीता पिता स्व0 रामभरत उम्र 16 साल साकिन ग्राम शिवपुर वार्ड क्रमांक 15 नप लखनपुर बीते 17 जुलाई दिन गुरुवार को खाना खाने के बाद अपने तीन अन्य बहनों के साथ कमरे में सोने चली गई। चारों बहन जमींन बिस्तर में सोये हुये थे तकरीबन दो बजे सांप ने संगीता के कान में काट लिया नाबालिग लड़की रोने लगी तीनों बहनों के साथ परिवार के लोग भी नींद से जाग उठे। सांप भाग चुका था ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आहत किशोरी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां समुचित ईलाज नहीं मिलने तथा पिडिता के हालात को देखते हुए अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन वहां भी समय पर ईलाज नहीं मिल पाया। मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से भी रायपुर के लिये रिफर कर दिया गया। लेकिन 18 जुलाई शुक्रवार की बसेरे एम्बुलेंस से ले जाते वक्त रास्ते में ग्राम नवापारा लखनपुर के पास पिडिता की सासे थम गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस मकतूला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग पिडिता लड़की को समय पर माकूल ईलाज नहीं मिलने कारण उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।
Comments