एपी, वैंकूवर : कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मंच गया, जब एक छोटे विमान को हाईजैक कर लिया गया। इस पर एफ-15 लड़ाकू विमान को भेजा गया। इसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 39 वर्षीय शाहीर कासीम नामक कनाडाई व्यक्ति पर विमान हाईजैक करने और आतंकवाद के आरोप लगाए गए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कब की है घटना?
यह घटना मंगलवार को हुई थी। नार्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने हाईजैक विमान के पीछे एफ-15 लड़ाकू विमान को भेजा, जिसके बाद विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
कैसे विमान को किया गया हाईजैक?
पुलिस के अनुसार, कासीम ने विक्टोरिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक उड़ान प्रशिक्षक को धमकी देकर एक सेसना विमान पर कब्जा कर लिया था और फिर लगभग 64 किलोमीटर की उड़ान के बाद वैंकूवर पहुंचा। जांचकर्ताओं ने पाया कि संदिग्ध ने हवाई क्षेत्र बाधित करने के लिए एक वैचारिक मंशा के तहत इस कृत्य को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े : पशु मालिकों क़ो अपने पशुओं क़ी सुरक्षा व रखरखाव क़ी लेनी होगी जिम्मेदारी
Comments