गरियाबंद 18 जुलाई 2025 : श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मण्डल और असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा श्रमिकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचलित की जा रही है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों का पंजीयन एवं पूर्व नवीनीकरण अनिवार्य है। श्रमिकों के सुविधा के लिए विभिन्न कार्य स्थल, निर्माण स्थल एवं स्थापनाओं पर कार्यरत श्रमिकों के लिए 21 जुलाई से अलग-अलग तिथियों में जिले के 12 ग्राम पंचायतों में निःशुल्क मोबाईल कैंप शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविरों में श्रमिकगण उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकेंगे। नये पंजीयन के लिए मूलप्रति आधार कार्ड, बैंक खाता राशन कार्ड, मोबाईल नम्बर ओटीपी, परिवार का आधार कार्ड लाना होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नवीनीकरण के लिए मूलप्रति श्रम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता राशन कार्ड, मोबाईल नम्बर ओटीपी लाना होगा। प्रभारी श्रम पदाधिकारी गरियाबंद ने बताया कि 21 जुलाई को विकासखण्ड गरियाबंद के ग्राम पंचायत चिखली कुरूभाठा में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार 25 जुलाई को देवभोग के ग्राम कोदोबेड़ा, 28 जुलाई को मैनपुर के ग्राम भुतबेड़ा, 31 जुलाई को छुरा के ग्राम सोरिदखुर्द और 04 अगस्त को फिंगेश्वर को ग्राम बरोण्डा सिंधौरी, 08 अगस्त को गरियाबंद के ग्राम मरोदा बम्हनी, 12 अगस्त को देवभोग के ग्राम फुलीमुड़ा, 14 अगस्त को मैनपुर के खरीपथरा, 18 अगस्त को छुरा के ग्राम दादरगांव, 22 अगस्त को फिंगेश्वर के ग्राम देवरी, 25 अगस्त को गरियाबंद के बारूका एवं 29 अगस्त को विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत छोटेगोबरा में शिविर लगेगी।
Comments