बढ़ते बिजली दरों के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल,आरंग में कांग्रेस ने किया बिजली कार्यालय का घेराव

बढ़ते बिजली दरों के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल,आरंग में कांग्रेस ने किया बिजली कार्यालय का घेराव

आरंग :  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आरंग में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने घरेलू, गैर घरेलू और कृषि बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में स्थानीय राजीव भवन से रैली निकालकर बिजली दफ्तर का घेराव किया।इस दौरान कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विभाग के उप अभियंता को ज्ञापन सौंप कर सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग की।घेराव के दौरान युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने कहा कि राज्य में डेढ़ साल भाजपा के कार्यकाल में जनता और किसानों के खिलाफ कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के डेढ़ साल के कार्यकाल में विधुत विभाग में घाटा बताकर चार बार विद्युत दरों में बढ़ोतरी की गई है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

हमारी जमीन, पानी और कोयला होने के बावजूद राज्य की जनता सरकार की मनमानी के कारण महंगे दामों में बिजली लेने मजबूर हो रही है। सरकार को बड़े बकायादारों से बिल क्यों नही वसूल पा रही है। जिसका बोझ जनता पर डाला जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान सजल चंद्राकर , मंगलमूर्ति अग्रवाल , शरद गुप्ता , खिलावन निषाद , समीर गोरी , सूरज सोनकर , आजु वंसे , दीपक चंद्राकर , सादिक बैलीम , कुलदीप लोधी , आलोक शर्मा , दानेश्वर ध्रुव , निखिल वंसे , ईशवर पटेल , ईश्वर प्रशाद , अब्दुल गोरी , नारायण कुर्रे , भरत लोधी , आचु देवांगन , नारायण सोनी , नंदू साहू , दिलीप कुर्रे , लेश साहू , सागर जोशी , शेखर लोधी , मुकेश लोधी , मोहन सहनी , गोकुल साहू , महेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments