बरसात का मौसम चिलचिलाती गर्मी से ठंडी राहत लेकर आता है. बारिश आते ही हर ओर मौसम सुहाना हो जाता है. वहीं, अधिकतर लोगों को रिमशिम बारिश में नहाना भी बड़ा अच्छा लगता है. लेकिन क्या बारिश का पानी आपके बालों के लिए सेफ है? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं बारिश के पानी में भीगने पर बालों पर कैसा असर होता है, क्या बालों को बारिश के पानी में भिगोना चाहिए या नहीं?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
पोषन स्किन केयर के निर्देशक और स्किन एक्सपर्ट अहमद ने बताया, 'इस मौसम में बाल कमजोर हो जाते हैं और जल्दी झड़ने लगते हैं. दूसरी ओर बारिश का पानी हवा में मौजूद धूल, धुआं और केमिकल्स को अपने साथ लाता है. जब ये गंदगी आपके सिर की त्वचा के संपर्क में आती है, तो ये सभी मिलकर आपके शरीर के नेचुरल pH बैलेंस को बिगाड़ सकती है. इससे स्कैल्प में जलन, खुजली, छोटे-छोटे दाने या डैंड्रफ की समस्या भी सकती है.'
स्किन एक्सपर्ट अहमद आगे बताते हैं, बारिश के पानी से त्वचा रूखी या चिपचिपी भी हो सकती है, साथ ही इससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में बारिश के पानी से बाल धोने से बचें.
अगर बारिश में भीग जाएं, तो क्या करें?
स्किन एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप गलती से बारिश के पानी में भीग जाते हैं, तो कुछ खास स्टेप्स फॉलो करना जरूरी है. जैसे-
तुरंत नहाएं
जैसे ही आप घर आएं, साफ और हल्के गुनगुने पानी से त्वचा और सिर को धो लें. कोशिश करें कि पानी फिल्टर किया हुआ हो.
अच्छे से सुखाएं
बाल धोने के बाद कॉटन के तौलिए से बाल और स्कैल्प को अच्छी तरह सुखाएं. गीले बालों में फंगल इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ऐसे में बालों को सुखाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : जशपुर जिले में 1 लाख 54 हजार से अधिक महिलाओं को मिला लाभ
तेल लगाएं
आप बाल को धोकर और अच्छी तरह सुखाने के बाद तेल लगा सकते हैं. इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, साथ ही बालों की जड़ों को भी मजबूती मिलती है. इसके लिए आप आयुर्वेदिक तेल जैसे भृंगराज, ब्राह्मी या आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तेल स्कैल्प को ठंडक देते हैं और बालों को पोषण देते हैं.
केमिकल से बचें
भीगने के बाद हेयर जेल, स्प्रे या कोई भी हार्श केमिकल वाले शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल न करें. इससे बाल और कमजोर हो सकते हैं.
Comments