अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक बम धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात नौ बजे के करीब स्थानीय मीडिया ने हादसे की जानकारी दी। यह हादसा लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के ट्रेनिंग सेंटर में हुआ। यहां विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि धमाका बम निरोधक दस्ते की गाड़ी के पास हुआ। फिलहाल इस घटना को हादसा मानकर जांच की जा रही है और पुलिस धमाके की वजह पता करने में जुटी हुई है। अमेरिकी समयानुसार हादसा सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुआ था। इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान भी पुलिसकर्मियों के रूप में की गई है। हादसे का शिकार हुए तीनों पुलिसकर्मी बम निरोधक दस्ते का हिस्सा थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हादसे के बाद अधिकारियों ने विस्फोट वाले हिस्से को एक बड़े तिरपाल से ढक दिया। धमाका इतना जोरदार था कि लगभग 25 गज की दूरी पर खड़ी एक एसयूवी क्रूजर की खिड़कियां टूट गईं। स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि बम निरोधक दस्ते के कर्मचारी विस्फोटक ले जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। हालांकि, एजेंसियां हादसे के कारण पता लगाने में जुटी हैं और अब तक आधिकारिक तौर पर विस्फोट की वजह सामने नहीं आई है।
अधिकारियों ने विस्फोट वाली जगह ढंकी
ईस्टर्न एवेन्यू में स्थित बिस्कैलुज ट्रेनिंग सेंटर में सुबह 7:30 बजे के करीब यह हादसा हुआ। यहां शेरिफ के विशेष प्रवर्तन ब्यूरो और बम निरोधक दस्ते सहित आगजनी विस्फोटक विभाग का कार्यालय भी है। हालांकि, विस्फोट से ट्रेनिंग सेंटर को कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के बाद बम निरोधक दस्ते के कर्मचारियों ने आसपास मौजूद हर चीज की जांच की और संभावित विस्फोटकों को मौके से हटाया। इसके साथ ही आनन-फानन में पूरा इलाका खाली कराया गया और विस्फोट वाली जगह को ढंक दिया गया।
ये भी पढ़े : दमकती चेहरा पाने के लिए अनार को ऐसे करें उपयोग
क्या है लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट?
लॉस एंजिल्स काउंटी, अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक कानून प्रवर्तन एजेंसी है। यह संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी शेरिफ विभाग है और देश की तीसरी सबसे बड़ी स्थानीय पुलिसिंग एजेंसी है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग पहले और शिकागो पुलिस विभाग दूसरे नंबर पर हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट की स्थापना 1850 में हुई थी और यह लॉस एंजिल्स क्षेत्र में पहली पेशेवर पुलिस बल थी।
Comments