खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान, मोटापा, जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस जैसे तमाम फैक्टर्स डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी का कारण बन सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि नेचुरली भी डायबिटीज को काफी हद तक मैनेज किया जा सकता है? अगर आप हाई ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ औषधियों को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना लेना चाहिए।
फायदेमंद साबित होगी तुलसी
आचार्य श्री बालकृष्ण के मुताबिक तुलसी को डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद बताया गया है। हर रोज नियम से सुबह-सुबह खाली पेट दो से तीन तुलसी के पत्ते चबाएं और हाई ब्लड शुगर लेवल की समस्या से छुटकारा पाएं। इसके अलावा डायबिटीज के मरीजों को अलसी के बीजों का सेवन करने की सलाह भी दी जाती है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए लिमिट में रहकर ही अलसी के बीज खाएं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
करें आंवला और दालचीनी का सेवन
पुराने जमाने से आंवला को सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आप आंवला को अपने डाइट प्लान का हिस्सा बना सकते हैं। क्या आपको भी यही लगता है कि दालचीनी का इस्तेमाल सिर्फ खाने-पीने की चीजों के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है? अगर हां, तो आपकी इस गलतफहमी को दूर करते हुए आपको बता दें कि दालचीनी डायबिटीज के लक्षणों को कम करने में भी मददगार साबित हो सकती है।
फायदेमंद साबित होगी सौंफ
डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को खाना खाने के बाद सौंफ खाना शुरू कर देना चाहिए। हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए सौंफ के पानी का सेवन भी किया जा सकता है। इसके अलावा मेथी दाने का पानी भी डायबिटीज पेशेंट्स के लिए वरदान साबित हो सकता है। ब्लड शुगर लेवल पर काबू पाने के लिए आप हर रोज मेथी दाने का पानी पी सकते हैं।
ये भी पढ़े : मखाने की खीर में छिपा है सेहत का राज,बस डाईट में ऐसे करें शामिल
Comments