नई दिल्ली : बीते दिन अमेरिका से एक अच्छी खबर सामने आई। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लेने वाले लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को अमेरिका ने विदेशी आतंकी संगठन (एफटीओ) और नामित वैश्विक आतंकी संगठन (एसडीजीटी) घोषित कर दिया है। वहीं, अब चीन ने भी अमेरिका के इस फैसले का समर्थन किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
चीनी विदेश मंत्रालय ने इसपर बयान देते हुए कहा कि चीन सभी तरह के आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है। साथ ही चीन ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की भी आलोचना की है।
आतंकवाद पर क्या बोला चीन?
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीते दिन इस पर प्रतिक्रिया दर्ज की है। अमेरिका के द्वारा टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किए जाने पर लिन ने कहा-
चीन सभी तरह के आतंकवाद के सख्त खिलाफ है और हम 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा करते हैं। चीन ने सभी क्षेत्रियों से देशों से आतंकवाद खत्म करने और इसके खिलाफ सामूहिक कदम उठाने का आह्वान किया है, जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बरकरार रखी जा सके।
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप-मुझे लगता है पांच विमान मार गिराए...
अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन बताया
बता दें कि बीते दिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करने का एलान किया था। उन्होंने कहा यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की एक कोशिश है।
Comments