कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर,हादसे में पत्रकार की मौत.. एक छात्रा घायल

कार चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर,हादसे में पत्रकार की मौत.. एक छात्रा घायल

बिलासपुर : वेयर हाउस रोड में एक कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिवाइडर को ठोकर मारते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी चला रहे पत्रकार की मौत हो गई. एक छात्रा घायल हो गई. पुलिस ने कार जब्त कर डॉक्टर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दयालबंद नारियल कोठी में रहने वाली आंचल यादव पिता राजेंद्र यादव 22 वर्ष को उनके परिचित पत्रकार उपेंद्र शुक्ला आज सुबह संजीवनी अस्तपाल इलेक्ट्राकि स्कूटी में छोड़ने जा रहे थे. युवती वहां एमआरडी में प्रशिक्षणरत है. स्कूटी आबकारी कार्यालय वेयर हाउस चौक पर पहुंची, उसी समय विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक CG04 MT 4004 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले डिवाइडर को ठोकर मारी और फिर स्कूटी को टक्कर मार दी. इसमें उपेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए.

तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उपेंद्र शुक्ला को उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने उसे परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार मालिक व चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया. कार सिम्स में कार्यरत एक डॉक्टर की है. पुलिस ने पोस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढ़े : कांकेर : राष्ट्रीय राज मार्ग 30 में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जले

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments