मैनचेस्टर : बदलते दौर से गुजर रही भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ उनके घर में प्रदर्शन ठीक ठाक जारी है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लीड्स में हुए पहले मुकाबले और लार्ड्स टेस्ट में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली। इन तीनों मैचों में एक समान्य बात देखने को मिली जो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए सिर दर्द बन गई है। इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत के लिए यह बात काफी खटकने वाली रही कि उन्होंने बार-बार खेल के ब्रेक से ठीक पहले या ठीक बाद में विकेट गंवाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
लॉर्ड्स में लगी थी चोट
वहीं, लार्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत की अंगुली में चोट लग गई थी जो अब लगभग ठीक हो गई है। टीम सूत्रों का कहना है कि वह मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लार्ड्स टेस्ट में चोटिल होने के कारण बाकी बचे मैच में ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की थी।
अंगुली से गायब हो रहा नीलापन
अब पंत की अंगुली का नीलापन गायब हो गया है। दो तीन दिन में वह विकेटकीपिंग के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। पहले ये बात चल रही थी कि अगर उनकी अंगुली ठीक नहीं होती है तो वह चौथे टेस्ट में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं।
Comments