रायपुर : छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। प्रदेश में कभी बारिश हो रही है, तो कभी भीषण गर्मी पड़ रही है। दुरुवार देर रात हुई बारिश के बाद शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बूंदा-बांदी हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में जमकर बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बलौदाबजार समेत आस-पास के अन्य कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना जताई है।
वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, लिए अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़े : एशिया कप पर बड़ी अपडेट आई सामने, BCCI ने किया इस मीटिंग का बहिष्कार
Comments