अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से बंदरों के आतंक का मामला सामने आया है यहां पर बीती रात बीती रात बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान इन बंदरों ने मोहल्ले के आधा दर्जन लोगों को काट लिया साथ ही कई लोगों पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले में कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा घटना लखनपुर के रजपुरी कला और कस्तूरबा गांधी मोहल्ले की है। जहां पर बंदरों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बंदरों के सामने जो आते गया उस पर हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनका इलाज चल रहा है। बंदरों के आतंक से क्षेत्र में दशहत का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पहुंची है।
Comments