सीएम विष्णु देव साय ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर दिया बड़ा बयान

सीएम विष्णु देव साय ने चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर दिया बड़ा बयान

रायपुर : सीएम विष्णु देव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा ईडी ऐसे ही किसी को गिरफ्तार नहीं करती है। बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को चैतन्य को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चैतन्य को 5 दिन की ED की रिमांड पर भेजा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

ED ने चैतन्य बघेल पर शराब घोटाला, कोल घोटाला, महादेव ऐप मामले में हवाला कारोबारियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए हैं। ED की टीम छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले, कोल घोटाले, महादेव ऐप केस की जांच कर रही है। 10 मार्च 2025 को ED के अफसरों ने बस्तर, भिलाई और रायपुर में दबिश दी।

ये कार्रवाई पूर्व सीएम भूपेश बघेल, कारोबारी पप्पू बंसल, शराब कारोबारी विजय अग्रवाल सहित अन्य कारोबारी के ठिकानों पर हुई थी। इस कार्रवाई के दौरान ED के अफसरों ने दस्तावेज, पेन ड्राइव सहित इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जब्त किया था। ED के अफसरों ने पप्पू बंसल और कारोबारी विजय अग्रवाल से पूछताछ भी की थी। पूछताछ के बाद अफसरों ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेन ड्राइव और कारोबारियों के बयानों की समीक्षा की। 4 महीने बाद 18 जुलाई को भूपेश बघेल के निवास पर दोबारा छापा मारा और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़े : चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने दुर्ग-भिलाई में ED का पुतला जताया






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments