विकास और जन कल्याण के भागीदार क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से अनवरत जारी रहेगा क्षेत्र का विकास : रेणुका सिंह

विकास और जन कल्याण के भागीदार क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से अनवरत जारी रहेगा क्षेत्र का विकास : रेणुका सिंह

कोरिया/एम सी बी  : भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास और केंद्र सरकार सहित प्रदेश के सुशासन की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन सहित मूलभूत सुविधाएं आमजन तक सुचारू रूप से जारी रहे । इसके प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा की क्षेत्र का हर आमजन व जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र व आसपास की सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और अभाव का लगातार जायजा लेते रहे । और उन्हें अवगत कराते रहें । ताकि समस्याओं का समय रहते निपटान किया जा सके ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विधायक रेणुका सिंह ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से कहा है । की ऐसा कोई भी तत्व जो शासन द्वारा सुचारू विकास का बाधक व आमजन के परेशानी का कारण बनता हों । ऐसे लोगों से सतर्क रहें। और निःसंदेह लोगों के बीच मजबूती से खड़े रहें । और जिस प्रकार आप सभी कार्यकर्ता अपनी मेहनत से संगठन के दायित्वों का निर्वहन करते हुए ।

पूरी ईमानदारी और मेहनत से । प्रदेश में अपनी सरकार को स्थापित करने की सराहनीय भागीदारी दर्ज की है । उसी तरह क्षेत्र के विकास के लिए अपनी सरकार और भाजपा के सिपाही की तरह ऐसे लोगों के लिए भी लामबंद रहें । जो अपने निजी स्वार्थ के लिए आमजन और कार्यकर्ताओं के बीच द्वेष और बाधा उत्पन्न कर सरकार और पार्टी की छवि पर कुठाराघात करने का प्रयास करते रहते हैं । उन्होंने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों से भी कहा । की अपने क्षेत्र की जनता का ख्याल रखना हमारा धर्म है । जिन्होंने अपने हित और समस्याओं के निदान हेतु अपना नेतृत्व सौंपा है । विधायक ने इस बात को भी साफ लहजों में कहा की । योजनाओं और विकास कार्यों में तनिक भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की मुहिम को अफसर भी याद रखें । क्षेत्र से भ्रष्टाचार की कोई भी जानकारी मुझ तक पहुंचे । उससे पहले अफसर उस पर अपनी कार्रवाई अमल में ला चुके हों ।

ये भी पढ़े : हैवानियत की सारी हदे पार :सास-ससुर और पति ने महिला को एक सप्ताह तक बंधक बनाकर गर्म सलाखों से दागा

क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जैसे सरपंच,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य गण से विधायक ने अनुरोध किया है की । अपने क्षेत्र के लोगों की उचित मांगों और विकास कार्यों का अवलोकन करते रहें । ताकि क्षेत्र का चप्पा चप्पा आपके नेतृत्व और मौजूदगी को दर्शाता रहे । और जिससे आमजन की बातें उनका पक्ष सरकार तक पहुंचता रहे । विधायक रेणुका सिंह ने क्षेत्र की जनता को ट्रिपल इंजन सरकार की जनहितकारी योजनाओं और विकास कार्यों सहित युवाओं के रोजगार , महिला सशक्तिकरण के साथ प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत अभियान 2047 के उद्देश्यों को साझा करते हुए विश्वास दिलाया । और कहा की । आप एक एक कदम बढ़ाते चलिए । विकास की बयार आपके द्वार द्वार बहती जाएगी ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments