रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान भाजपा पर हमला करते हुए कहा- पिछली बार भी विधानसभा सत्र के समय मेरे घर छापा पड़ा था। ईडी ने अवैधानिक कार्रवाई की उसके खिलाफ कांग्रेस खड़ी है। वहीं उन्होंने बताया कि, कांग्रेस 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी करेगी। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद रहे।
प्रेस कांफ्रेंस में कहा- तमनार के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। ध्यान भटकाने के लिए मेरे घर ईडी का छापा मारा। पिछली बार भी विधानसभा सत्र के समय मेरे घर छापा पड़ा था। पहले भी चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई थी। इसके बाद कल सीधे चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने अवैधानिक कार्रवाई की उसके खिलाफ कांग्रेस खड़ी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कांग्रेस नेताओं को फंसाया जा रहा-
कांग्रेस ने कहा- हमारे नेताओं को सोची समझी रणनीति के तहत फंसाया जा रहा है। पहले देवेंद्र, फिर कवासी अब चैतन्य को फंसाया गया है। जबकि चैतन्य राजनीति में भी नहीं है फिर भी फंसाया गया। सारे खनिज संसाधनों को अडाणी को देने का काम किया गया। यह लड़ाई भूपेश, देवेंद्र या कवासी की नहीं पूरे प्रदेश की है। डबल इंजन सरकार बनने के बाद कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है।
22 जुलाई को करेंगे नाकेबंदी -बैज
दीपक बैज ने कहा- रिमोट कंट्रोल सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। मंत्रियों और सांसदों के काफिले रोके जा रहे हैं, भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता को झूठे वादे कर सत्ता में आई। सत्ता में आने के बाद वादे पूरे नहीं हुए पूरे प्रदेश में आक्रोश है। 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी करेगी। खनिज संसाधनों को बचाने के लिए आर्थिक नाकेबंदी होगी।
प्रमुख सड़कों को करेंगे बंद
दीपक बैज ने कहा- केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ लड़ाई से कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। 22 जुलाई को सभी प्रमुख सड़कों को बंद किया जाएगा। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा- कल हमने बता दिया कि हम सभी एकजुट हैं। हमारी एकता को खंडित करने की कोशिश होती है। हम लोग दुख और सुख में एक साथ रहेंगे। हम लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।
दोषियों को मिलेगी सजा - केदार कश्यप
कांग्रेस की पीसी और 22 को आर्थिक नाकाबंदी के मुद्दे पर मंत्री केदार कश्यप का बयान सामने आया है। बोले- पूरे प्रदेश का धन कांग्रेस पार्टी ने गांधी परिवार के लिए अधिकृत किया था। पहले उसकी बात करना चाहिए फिर कांग्रेस राज्य की आर्थिक नाके बंदी की बात करे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा- जो भ्रष्टाचार हुआ है उसे लेकर ईडी कार्रवाई कर रही है जो दोषी है वो जेल तो जायेंगे और उन्हें सजा मिलेगी। आगे उन्होंने कहा- कांग्रेस खुद आपस में लड़ते हैं, उनमें एकता कहा बची है। भाजपा ने कभी कांग्रेस की एकता को खंडित करने की कोशिश नहीं की।
Comments