सिमगा : आबकारी विभाग ने नकली शराब बिक्री करने वाले आरोपी पर बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी चूरन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आबकारी विभाग की टीम ने आरोपी के पास से 5088 पावों में 508800 रुपए कीमत की कुल 915.84 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब जप्त की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी आयुक्त श्याम धावडे के निर्देशन में कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल जिला, बलौदा बाजार के मार्गदर्शन में शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चौरेंगा निवासी चूरन वर्मा के कोठार (बाड़ी) में कमरे की तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 106 पेटियों में (प्रत्येक में 48) कुल 5088 पावो में 508800 रुपए किमत की कुल 915.84 बल्क लीटर नॉन ड्यूटी पेड देसी मदिरा मसाला शराब जप्त की गईl आरोपी पर प्रकरण दर्ज़ कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैl उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी टीम बलौदा बाजार- भाटापारा का विशेष योगदान रहा।
Comments