नई दिल्ली : सैयाराके बाद एक बार फिर यशराज बड़े धमाके के लिए बिल्कुल तैयार है। अगस्त में उनकी स्पाई थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'वॉर-2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फर्स्ट पार्ट में टाइगर की एग्जिट के बाद अब इसके सीक्वल में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एंट्री कर रहे हैं। फिल्म में उनके और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त एक्शन देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
कुछ दिनों पहले ही यशराज फिल्म्स में वॉर 2 से ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर के पोस्टर्स शेयर किए थे। अब फिल्म का ट्रेलर कब तक ऑडियंस के सामने आएगा, इस पर से भी पर्दा उठ चुका है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सेंसर बोर्ड से पास हुआ 'वॉर 2' का ट्रेलर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने की सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट ने मंजूरी दे दी है। सेंसर बोर्ड से ट्रेलर को UA 16+सर्टिफिकेट दिया है। बताया जा रहा है कि मूवी का ट्रेलर 2 मिनट 39 सेकंड के आसपास का है।
पोस्टर के बाद जहां फिल्म के टीजर के लिए मेकर्स ने पूरा माहौल सेट कर दिया है, तो वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी का ट्रेलर आपको एक्शन और भावनाओं की रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगा।ऋतिक रोशन मूवी में एक बार फिर से जहां एक बार फिर से मेजर कबीर धालीवाल बनकर धमाल मचाएंगे और दुश्मन के छक्के छुड़ाएंगे, तो वहीं जूनियर एनटीआर का मूवी में विक्रम का किरदार है।
कब रिलीज होगा वॉर 2 का ट्रेलर?
वॉर 2 के ट्रेलर रिलीज डेट की बात करें तो मेकर्स इसे फिल्म की रिलीज से तीन हफ्ते पहले यानी कि 24 और 25 में से एक तारीख को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। फिल्म का बज पहले से ही काफी ज्यादा है, ऐसे में मूवी का ट्रेलर तीन हफ्ते पहले लाना इसे बॉक्स ऑफिस पर फायदा दिला सकता है।
आपको बता दें कि वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होने वाली अकेली फिल्म नहीं है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से टक्कर लेगी। हालांकि, एक जगह स्पाई थ्रिलर है, वहीं दूसरी मूवी गैंगस्टर ड्रामा है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस का कौन सिकंदर निकलेगा, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। इसके पहले पार्ट को जहां सिद्धार्थ आनंद ने संभाला था, तो वहीं दूसरे को अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं, जिन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
Comments