परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : गरियाबंद जिले में लगातार जमीन के मामलों पर पिड़ित पक्ष लगातार पिछले कुछ दिनों से भुख हड़ताल पर बैठने का मामला सामने आ रहा है कि आख़िर इन मामलों में लोगों को सही न्याय नहीं मिल पाता है या तारीख के ऊपर तारीख से लोग परेशान होकर मजबूर हो जाते हैं यह एक बड़ा सवाल है। पिछले सप्ताह देवभोग क्षेत्र से यह मामला आया था तो दुसरा मामला मैनपुर से और वहीं तीसरा मामला छुरा नगर का है जहां 70 वर्षीय वृद्ध महिला ओम बाई बघेल पिछले दो दिनों से अपने परिवार के साथ भुख हड़ताल पर बैठी है उनका आरोप है कि उनकी जमीन को किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा तहसीलदार का आदेश बताते हुए उनके पूर्वजों के मठ को तोड़कर काबिज कर लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पिड़ित की मानें तो वे 2012-13 वह एक बार इस मामले में जीत उनके पक्ष में आया था लेकिन दोबारा फिर से यह मामला चला और मामले के सुनवाई के दौरान ही यह कार्यवाही की गई। जिसके बाद वे अनुविभागीय अधिकारी छुरा के पास यह मामला को दर्ज कराया गया लेकिन सही रूप से सुनवाई ही नहीं हुआ और ये मामला खारिज कर दिया गया जिससे क्षुब्ध होकर ये पुरा परिवार बस स्टैंड छुरा के सामने भुख हड़ताल पर बैठ गए हैं अब आने वाले दिनों देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को किस प्रकार सुलझाएगी। लेकिन इस प्रकार से लगातार मामला सामने आना राजस्व विभाग के कार्य प्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।
Comments