नई दिल्ली : इब्राहिम से लेकर जुनैद तक 2024 से 2025 तक में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, जो प्यार अहान पांडे को उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' के लिए मिला, उसके लिए अभी भी बड़े-बड़े सितारे तरस रहे हैं। यशराज बैनर तले मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।
पहले ही दिन इस फिल्म ने हाउसफुल 5 से लेकर सितारे जमीन पर और रेड 2 जैसी फिल्मों को कमाई में पीछे छोड़ दिया था। ओवरनाइट सेंसेशन बने अहान पांडे की फिल्म के कलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फीस की भी काफी चर्चा हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सैयारा' के लिए अहान ने इतनी फीस ली है, जितनी रणबीर से लेकर करीना तक बड़े-बड़े सितारों ने अपनी पहली फिल्म के लिए नहीं ली थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
सैयारा के लिए अहान पांडे को मिली कितनी फीस?
अहान पांडे ने पहली ही फिल्म सैयारा से ये साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिकने के इरादे से आए हैं। उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म के लिए अपने लुक से लेकर अपने इमोशन और एक्टिंग हर छोटी-छोटी चीज पर काम किया। अपनी पहली ही फिल्म के बदले उन्होंने मोटी फीस ली।
सियासत डेली.कॉम की एक खबर के मुताबिक, न्यू कमर अहान पांडे ने अपनी पहली रोमांटिक फिल्म के लिए तकरीबन 3 से 5 करोड़ रुपए लिए हैं। हालांकि, ये आंकड़े कितने सही हैं, इस पर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही जागरण इसकी पुष्टि करता है। अहान ने अगर इतनी मोटी रकम फिल्म के लिए ली है, तो निश्चित तौर वह रणबीर जैसे सुपरस्टार को भी पीछे छोड़ चुके हैं, क्योंकि उन्हें भी 2007 में आई डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' के लिए सिर्फ 8 लाख रुपए मिले थे।
सोशल मीडिया पर बेहद फेमस हैं अहान पांडे
अहान पांडे क्योंकि फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में उनकी फीस अनीत पड्डा से थोड़ी ज्यादा है। भले ही 'सैयारा' की रिलीज से पहले मोहित सूरी और यशराज ने अहान पांडे को लो- की रखा हुआ था, लेकिन आपको बात दें कि सोशल मीडिया पर अभिनेता की 5 लाख से अधिक प्रशंसकों की लिस्ट है। जब 'सैयारा' का ट्रेलर आया था, तो लोगों ने चंकी पांडे के भतीजे की तुलना रणबीर कपूर से करते हुए उन्हें बॉलीवुड 'रोमांटिक' स्टार बताया था।
ये भी पढ़े : सरकारी जमीन पर 30 साल से अवैध कब्जा पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
फिल्म की कहानी की बात करें तो अहान पांडे ने मूवी में क्रिश का किरदार अदा किया है, जो एक म्यूजिशियन बनना चाहता है, लेकिन वह एक मीडिया कंपनी ज्वाइन कर लेता है। जहां उसकी मुलाकात वाणी से होती है और दोनों में प्यार हो जाता है। सपने और प्यार के बीच क्रिश क्या चुनेगा, इस बारे में फिल्म हैं। फिल्म हिट हुई है या फ्लॉप इसका फैसला पहले वीकेंड के बाद होगा।
Comments