भाटापारा :प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि एवं पूर्व मंडी सुशील शर्मा ने आज डायरिया पीड़ित गांव धौराभाटा का सघन दौरा पीड़ित ग्रामीणों के घर घर जाकर किया, ग्रामीण दौरे से वापस आकर सुशील शर्मा ने कहा कि आज पांच दिन से ग्राम धौराभाटा के ग्रामीण जन डायरिया बीमारी से ग्रसित होकर परेशान और हलाकान हो रहे है,बीमार व्यक्ति को परिजन सरकारी अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने के कारण भर्ती न कर निजी अस्पतालों में भर्ती कर उचित ईलाज करने मजबूर है,निजी अस्पतालों में भर्ती करने पर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, स्वास्थ विभाग के अधिकारी तत्काल संज्ञान लेकर पीड़ित ग्रामीणों का उचित ईलाज कराने में अपनी जिम्मेदारी का पालन करे ,मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी बलौदा बाजार से दूरभाष पर चर्चा कर ग्राम में डॉक्टर सहित मेडिकल कैंप लगाने की अपील की सुशील शर्मा ने ग्राम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के समय आप सभी को पानी को ऊबाल के छान कर पीना चाहिए, स्वास्थ विभाग के द्वारा बताए गए आवश्यक निर्देशों का पालन करना चाहिए,हैंडपंप के आसपास साफ सफाई रखना चाहिए/ सुशील शर्मा के साथ सचिन शर्मा,शीतल वर्मा,शिव ध्रुव,रवि ध्रुव,संतोष ध्रुव, भोलू,वर्मा,श्रवण वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी सम्बंध मे ग्राम धौराभाटा के सरपंच भानु ध्रुव से जानकारी लेने पर बताया कि 5 दिन पहले डायरिया कि शिकायत मिला था जिसमे कुछ ग्रामीण अस्पताल मे भर्ती थे ऐहतियात के दृष्टिकोण से पीएचई विभाग निर्देश के बाद 7 बोर पंपो मे 5 बोरपंप को पीने के उपयोग के लिये फिरहाल नही लिया जा रहा है।

Comments