तिल्दा नेवरा : तिल्दा नेवरा पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज करते हुए आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक महिला आरोपी को 540 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 5,000/- रुपये बताई जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की टीम ने तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत जोता स्थित रेलवे फाटक के पास सकुन तिवारी (उम्र 55 वर्ष, पति स्व. दीपक तिवारी, निवासी वार्ड क्रमांक 22 अटल आवास, थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर) नामक महिला को गांजा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाशते हुए पकड़ा।
आरोपी महिला के कब्जे से 540 ग्राम गांजा जब्त कर उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। महिला आरोपी के विरुद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 303/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह कार्रवाई तिल्दा नेवरा पुलिस की नशे के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाती है और क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़े : एनटीपीसी ने 3 परिवहनकर्ता एजेंसीज को किया सस्पेंड
Comments