शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं। शनिवार को खबर आई है कि शूटिंग के दौरान शाहरुख खान चोटिल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसको लेकर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के चोटिल होने की बात की भी पुष्टि करते हुए उनके जल्द ठीक होने की भी दुआएं की हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ममता बनर्जी ने शेयर किया पोस्ट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की है। ममता बनर्जी ने लिखा, 'मेरे भाई शाहरुख खान के शूटिंग के दौरान मसल इंजरी की खबरें आ रही हैं जो मुझे चिंतित कर रही हैं। मैं उनके जल्द ही ठीक होने की कामना करती हूं।' बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। जवान और पठान में धूम मचाने के बाद शाहरुख खान अब किंग की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म का पहले से ही काफी बज बना हुआ है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म भी जवान और पठान की तरह बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा सकती है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म किंग को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की कहानी डायरेक्टर ने खुद सुजॉय घोष के साथ लिखी है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी भी अहम किरदार में नजर आएंगी। इसके साथ ही राघव जुयाल की भी इस फिल्म में कास्टिंग की खबरें सामने आई हैं। साथ ही अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और फहिम फाजिल भी लीड किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की रिलीड डेट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना के भी कास्ट होने की खबरें सामने आई थी हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े : नाबालिग को मॉडिफाइड बुलेट देने वाले पर तिल्दा पुलिस की कार्रवाई, ₹6000 का जुर्माना
Comments