नई दिल्ली : Suzuki ने अपनी मिडल-वेट सुपरस्पोर्ट बाइक GSX-8R के 2026 मॉडल को ग्लोबली अनवील कर दिया है। इस बार कंपनी ने बाइक के डिजाइन और फीचर्स में काफी बेहतरीन बदलाव किए गए हैं, जो इसके परफॉर्मेंस और राइडर कम्फर्ट दोनों को बेहतर बनाते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल और स्कूटर जैसे GSX-8S, SV650 ABS, GSX-R750, DR650S और Burgman 400 को भी अपग्रेड किया है।
डिजाइन में बदलाव
2026 Suzuki GSX-8R का सबसे बड़ा बदलाव इसका नया फेयरिंग डिजाइन है। इसे विंड टनल में टेस्ट करने के बाद तैयार किया है ताकि हाई-स्पीड पर बाइक ज्यादा स्टेबल रहे और राइडर को बेहतर विंड प्रोटेक्शन मिले। इसके साथ ही नया औ ज्यादा स्लिक विंडस्क्रीन दिया गया है जो बफेटिंग को कम करता है। इसकी वजह से राइडर को तेज स्पीड पर भी हवा का असर कम महसूस होता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
नए कलर और ग्राफिक्स
2026 Suzuki GSX-8R के डिजाइन में हल्के बदलाव करने के साथ ही इसके कलर स्कीम को भी बदला गया है। इसमें पहले से मौजूद Metallic Triton Blue के अलावा अब दो नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जो Pearl Tech White और Glass Blaze Orange है। इसके ग्राफिक्स को भी अपडेट किया गया है, जो बाइक को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं।
राइडिंग पोजिशन हुआ ज्यादा कम्फर्ट
Suzuki ने बाइक की एर्गोनॉमिक्स में भी हल्का बदलाव किया है ताकि राइडर को ज्यादा कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन मिले। इसमें फोर्ज्ड एल्यूमिनियम के सेपरेट हैंडलबार्स दिए गए हैं, जो पहले से थोड़ा नीचे पोजिशन किए गए हैं। इससे राइडिंग स्टांस स्पोर्टी तो बना रहता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा ट्रैक-ओरिएंटेड नहीं लगता।
शानदार फीचर्स मिले
2026 Suzuki GSX-8R में मिलने वाला सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) पहले जैसा ही है, लेकिन अब इसमें और ज्यादा कस्टमाइजेशन मिलती है। इसमें 3-मोड ड्राइव मोड सेलेक्टर, 4-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लो RPM असिस्ट दिया गया है, जो ट्रैफिक या स्लो स्पीड पर चलाते वक्त काम आता है
ये भी पढ़े : कृषि मंत्री नेताम ने किया नवीन तहसील कार्यालय भवन का उद्घाटन
2026 GSX-8R का इंजन
2026 Suzuki GSX-8R में वही 776cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलेल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 81 hp की पावर और 78 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जिसमें बीडाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मौजूद है, यानी बिना क्लच के अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट दोनों कर सकते हैं।
Comments