सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम,PLGA कमांडर समेत 6 नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम,PLGA कमांडर समेत 6 नक्सली ढेर

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 17 और 18 जुलाई की दरमियानी रात "माड़ बचाओ अभियान" के अंतर्गत चलाए गए ऑपरेशन मानसून में DRG, STF और BSF की संयुक्त टीमों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के परिया-काकुर जंगल में मुठभेड़ के दौरान 6 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ को नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। मारे गए नक्सलियों में PLGA प्लाटून क्रमांक-01 का कमांडर राहुल पुनेम उर्फ लच्छू पुनेम भी शामिल है, जो डिविजनल कमेटी स्तर का नेता था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते 

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया ने बताया कि DRG की टीमें (नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, कोंडागांव), STF और BSF की 129वीं, 133वीं और 135वीं बटालियन द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 18 जुलाई की दोपहर से देर रात तक मुठभेड़ चलती रही। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने AK-47, SLR, 12 बोर रायफल, BGL लॉन्चर, BGL सेल, भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों में चार महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन सभी पर कुल ₹48 लाख का इनाम घोषित था। सुरक्षाबलों की इस कार्यवाही को राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की समन्वित रणनीति का परिणाम बताया जा रहा है, जिससे अबूझमाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी को बड़ा झटका लगा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments