भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर खेलना है। इस सीरीज में खेले गए अब तक तीन मैचों में से 2 को मेजबान इंग्लैंड जहां अपने नाम करने में कामयाब रहा तो वहीं एक मुकाबला टीम इंडिया ने जीता है। अब ऐसे में चौथा मैच दोनों टीमों के नजरिए से काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम ने मैनचेस्टर पहुंचने के साथ इस मैच के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। वहीं मुकाबले से पहले टीम इंडिया की स्क्वाड में एक बदलाव की खबर भी सामने आई है, जिसमें 24 साल के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को कवर प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद लिया गया फैसला
मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह जिनके इस मुकाबले में खेलने के संकेत दिख रहे थे वह प्रैक्टिस के दौरान अपने बाएं हाथ को चोटिल कर बैठे, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा। ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को कवर खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया की स्क्वाड में शामिल करने का फैसला लिया गया है। अंशुल पिछले महीने की शुरुआत में इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए थे, जहां पर उन्होंने दोनों ही चार दिवसीय मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी किया था।
ये भी पढ़े : जानिए रात में खाना खाने के बाद किस तरह वॉक करना चाहिए और इससे सेहत को क्या फायदे होंगे?
अब तक ऐसा रहा है अंशुल कम्बोज का करियर
अंशुल कम्बोज को लेकर बात की जाए तो वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा की टीम से खेलते हैं, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 22.88 के औसत से कुल 79 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अंशुल ने लिस्ट-ए फॉर्मेट में 25 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 20.20 के औसत से 40 विकेट लिए हैं। आईपीएल में भी अंशुल का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है, जिसमें वह पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था। अंशुल ने 11 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं।
Comments