बतौली : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में इन दिनों लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर है। जहां घुँघुटा नदी पार कर घर जा रहे बुजुर्ग नदी में अचानक पानी आने से फंस गया जिन्हें ग्रामीण जनों द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
आपको बता दें कि, मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदनई लोटा भावना के ग्रामीण जन आजादी के 77 वर्ष बाद भी घुँघुट्टा नदी को पार अपनी जान जोखिम में डाल कर अपनी दैनिक उपभोग की सामग्री जुटाते है। जहां आज लोटा भावना निवासी ग्रामीण निरतुराम मझवार उम्र लगभग 55 वर्ष नदी पार कर बतौली क्षेत्र के करदना आया था। जो शाम लगभग 5 बजे घुनघुट्टा नदी को पार कर घर जाने के दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गया। जिससे वह नदी के बीचों बीच फंस गया बड़ी मुश्किल से ऊंची टीला में पहुंच बचाने की गुहार लगाता रहा। इस दौरान नदी का जल स्तर बढ़ते देख ग्रामीण रतुराम हिम्मत से काम लिया। जहां लोटा भावना के ग्रामीणों द्वारा उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सामान लेने के आते हैं बतौली बाजार आते हैं लोग
गौरतलब है कि, मैनपाट ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत कदनई के आश्रित ग्राम लोटा भावना और भाटाकोना में लगभग 50 घर में ग्रामीण निवास करते है जो घुँघुट्टा नदी को पार करते ही बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कदनई पहुंच जाते है। जिन्हें बतौली से जरूरत के समान आसानी से मिल जाता है।
ये भी पढ़े : अंजनी स्टील प्लांट में काम के दौरान करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत
Comments