रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भवानी नगर से सामने आया है, जहां मामूली से विवाद ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया। छोटे से झगड़े में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम सुनील राव है, जिसे पड़ोस के ही दो भाइयों ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों की पहचान राहुल यादव और प्रकाश यादव के रूप में हुई है। दोनों ने सुनील पर कुल्हाड़ी और सब्बल से ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आपसी विवाद में की हत्या
घटना की सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह आपसी विवाद बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़े : बेमेतरा जिले में 2 दिन से लापता युवक की नदी में मिली लाश
Comments