बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 10 स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुआ है। दोनों बदमाश दहशत फैलाने की नीयत से घातक चाकू खरीद कर ला रहे थे। एसीसीयू और थाना तारबाहर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ट्रेन में युवतियों की झड़प
वहीं रायगढ़ से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन में सीट को लेकर दो युवतियों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की मारपीट में सिर फोड़ने तक पहुंचा। मारपीट के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन यात्रियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। वहीं मामले में GRP ने शिकायत दर्ज कर लिया है। ट्रेन में बैठने की बात पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। बात इतनी बढ़ गई कि एक युवती ने दूसरी के सिर पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।
स्टेशन में मची अफरा- तफरी
मारपीट के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, लेकिन यात्रियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। हालांकि घायल युवती ने बिलासपुर स्टेशन पहुंचते ही GRP थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच सीट को लेकर विवाद हुआ था, जो हाथापाई में बदल गया। मामले में दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : गांजा तस्करी करने वाले पर बस्तर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
Comments