टेकेश्वर दुबे : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिन इस बार एक विशेष अंदाज़ में मनाया गया। नाईट ब्रदर्स टीम ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए जन्मदिन का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने न सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं दीं, बल्कि एक गरिमामय समारोह का आयोजन कर उनका जन्मदिन बेहद खास बना दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
कार्यक्रम की शुरुआत शर्मा के आगमन के साथ हुई, जहाँ नाईट ब्रदर्स टीम के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री के मिलनसार और सहज स्वभाव के चलते पूरे कार्यक्रम का वातावरण आत्मीयता और उत्साह से भरा रहा। इसके पश्चात शर्मा ने जन्मदिन का केक काटा, और उपस्थित सभी लोगों ने तालियों और शुभकामनाओं के साथ इस पल को सेलिब्रेट किया।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि आप सभी का प्रेम और स्नेह ही मेरी असली ताकत है। नाईट ब्रदर्स जैसी युवा और ऊर्जावान टीम द्वारा इस तरह से जन्मदिन मनाना मेरे लिए गौरव की बात है। समारोह का समापन एक सामूहिक फोटो के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उपमुख्यमंत्री के साथ यादगार पल साझा किए। इस अवसर पर शैलेंद्र उपाध्याय, चंद्रशेखर शर्मा, संजीव पांडेय, गुरुजीत सिंह, अविनाश ठाकुर, महेश मिश्रा, हरीश नाहटा, श्रीकांत उपाध्याय, भवानी राजपुरोहित, राजीव केशरी, हेमंत चंद्रवंशी, टिकेश्वर दुबे, अमन ठाकुर सहित नाईट ब्रदर्स टीम के सदस्य उपस्थित थे।
Comments