कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर शहर के बीच दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां टैंकर की चपेट में आने से नाबालिग छात्रा की मौत हो गई। यह पूरा हादसा शहर के अन्नपूर्णापारा के पास का है। दरअसल, उसकी स्कूटी स्लिप होकर टैंकर की चपेट में आ गई। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बस से टकराई बाइक, गेंद की तरह हवा में उछले तीन लोग
वहीं जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत राछाभांठा गांव में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रफ्तार भरी बाइक अनियंत्रित होकर यात्री बस से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक सवार तीन लोग गेंद की तरह हवा में उछलकर दूर जा गिरे। जानकारी के अनुसार, हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। एक महिला और अन्य दो युवक घायल हुए हैं। घटना का पूरा दृश्य सड़क किनारे लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे अनियंत्रित होकर सीधे बस से भिड़ंत हो गई। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
पुल से जा टकराई तेज रफ़्तार कार, जिंदा जले चार युवक
वहीं कांकेर से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया था। शुक्रवार देर रात नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं टक्कर के बाद कार भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा कुलगांव के पास का है। जहां पर तेज रफ़्तार कार पुल से टकरा गई। बताया जा रहा है कि, कार में 6 लोग सवार थे। जिसमें बाहर नहीं निकल पाने के कारण चार लोग की जिंदा जल गए वहीं दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी युवक मुरवेंड से कांकेर जा रहे थे।
मौके पर पहुंचे पुलिस और फोरेंसिक की टीम
घटना की सूचना मिलने के बाद कांकेर यातयात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। देर रात हुई घटना के बाद से चारों युवकों के शव कार के अंदर ही मौजूद रहे। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है। युवकों के शव बुरी तरह जल चुके थे।
Comments