बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका के घर पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पुलिस के साथ गीतांजलि सिटी पहुंचे। फ़िलहाल सरकंडा पुलिस शिक्षिका से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
मिली जानकारी के अनुसार, आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका के घर पर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खुला खेल चल रहा था। जहां सरकंडा स्थित गीतांजलि सिटी फेस 2 में शिक्षिका के घर बड़ी संख्या में हिंदू प्रार्थना सभा में पहुंचे थे। शिक्षिका के घर पर चल रहे प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन पहुंचे। जहां जमकर बवाल हुआ जिसके बाद शिक्षिका, उसके समर्थक और हिंदू संगठन दोनों सरकंडा थाना पहुंचे। इस मामले पुलिस शिक्षिका से पूछताछ कर रही है।
बीते महीने धर्मांतरण कराने वाले पास्टर समेत 7 पर हुआ था केस दर्ज
उल्लेखनीय है कि, बिलासपुर जिले में धर्मांतरण कराने वाले पास्टर समेत 7 पर केस दर्ज कर लिया गया है। इन सभी पर तोरवा के केवट पारा में धर्मांतरण का केंद्र चलाने का आरोप है। जिसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठन के सदस्यों ने करीब 7 घंटे तक तोरवा थाने का घेराव किया था। जिसके बाद अब सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Comments