कोरबा : नगर पालिका निगम कोरबा क्षेत्र में आज लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर टीपी नगर में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगरवासियों को विकास कार्यों की सौगात देते हुए उन्हें शुभकामनाएं व बधाइयां दी गईं। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं निर्मित आवासों की चाबियाँ सौंपी गईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस विशेष अवसर पर राज्य मंत्री लखनलाल देवांगन, विधायक प्रेमचंद पटेल, महापौर संजू देवी राजपूत, सभापति नूतन राजपूत, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, तथा अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जनता को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह कार्य कोरबा की समग्र विकास यात्रा में एक अहम पड़ाव है, जो शहर की आधारभूत सुविधाओं को मजबूती प्रदान करेगा।
Comments