रानी दहरा वॉटर फॉल में दर्दनाक हादसा : तेज बहाव में बहे दो युवक, एक की मौत, एक लापता

रानी दहरा वॉटर फॉल में दर्दनाक हादसा : तेज बहाव में बहे दो युवक, एक की मौत, एक लापता

कवर्धा :  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानी दहरा वॉटर फॉल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। घूमने आए दो युवक अचानक बढ़े जल स्तर और तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नरेंद्र पाल (45 वर्ष), निवासी मुंगेली, पिता औतार सिंह के रूप में हुई है। नरेंद्र का शव झरने से करीब 3 किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। वहीं, दूसरा युवक ग्रामीणों की मदद से किसी तरह बचा लिया गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इसी झरने में हुई दूसरी घटना में मुंगेली से आए 30 लोगों के ग्रुप में से एक युवक ऊपरी झरने की ओर जाते हुए लापता हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसे अंतिम बार ऊपरी क्षेत्र में जाते देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और NDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि दिन ढलने और अंधेरे के कारण सर्च ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पर्यटन स्थल पर इस तरह की घटनाएं एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही हैं। प्रशासन द्वारा पर्यटकों को वर्षा ऋतु में जलप्रपात क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

 

 


 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments