नई दिल्ली : भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों को ऑफर करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से औपचारिक तौर पर MG M9 को कल लॉन्च (MG M9 launch) कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में आने वाली इस एमपीवी (MPV segment India) में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कल लॉन्च होगी MG M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी
लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी के तौर पर MG M9 को कल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। निर्माता की ओर से इस एमपीवी को पहले ही पेश किया जा चुका है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Auto Expo 2025 में हो चुकी है पेश
एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में इस एमपीवी को पहली बार जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। जिसके बाद अब इसे लॉन्च किया जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। MG M9 में ब्राउन-सिल्वर-ब्लैक रंग की थीम का इंटीरियर दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, अलग अलग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट लाइट्स, लेदरेट सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, दो सिंगल पेन सनरूफ और पैनोरमिक सनरूफ के विकल्प, सेकेंड रो में दो इंफोटेनमेंट स्क्रीन को दिया जाएगा। इसकी सेकेंड रो सीट्स में पायलट सीट्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, ट्रेपेजोडियल मैश फ्रंट ग्रिल, एलईडी टेल लाइट्स, 19 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
एमजी की ओर से अभी इसकी बैटरी, मोटर और रेंज की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें 90kWh की क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 548 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। इसे डीसी फास्ट चार्जर से सिर्फ 30 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 180 किलोवाट की पावर और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। 9.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। Mifa 9 की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इसके अलावा इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड का विकल्प भी मिलेगा।
कितनी होगी कीमत
JSW MG M9 इलेक्ट्रिक एमपीवी की कीमत की सही जानकारी तो इसके लॉन्च के समय ही मिल पाएगी। लेकिन इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 70 से 75 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
ये भी पढ़े :iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम कौन-सा? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये बड़ी गलती
किनसे होगा मुकाबला
MG M9 को भारत में लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी के तौर पर ऑफर किया जाएगा। इस एमपीवी का वैसे तो किसी भी इलेक्ट्रिक एमपीवी से मुकाबला नहीं होगा। लेकिन इसे Kia Carnival और Toyota Vellfire जैसी लग्जरी ICE एमपीवी से चुनौती मिल सकती है।
Comments