सावन माह का दूसरा सोमवार 21 जुलाई को पड़ रहा है। सावन का सोमवार बेहद खास है। यह दिन भगवान शंकर को बेहद प्रिय है। इसी के साथ इसी दिन कामिका एकादशी भी पड़ रही है। ऐसे में सावन के सोमवार और कामिका एकादशी का अद्भुत संयोग बन रहा है। यह दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। धार्मिक मान्यता है कि सावन माह का हर एक सोमवार शिव को बेहद प्रिय है। वहीं, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अति प्रिय है। ऐसे में यह दिन दोनों की कृपा पाने के लिए बेहद शुभ है।
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के मुताबिक, 21 जुलाई को सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा। साथ ही वृद्धि योग शाम 06.39 बजे तक रहेगा, जिसके बाद ध्रुव योग मान्य रहेगा। ऐसे में पूजा के लिए पूरा दिन शुभ माना जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
ज्योतिषियों के मुताबिक इस दिन चंद्र, सूर्य और मंगल की भी विशेष युति बन रही है। ऐसे में इस दिन पूजा-अर्चना करने वालों को आर्थिक, रोग से मुक्ति और पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होगी। यह दिन भगवान शिव और विष्णु के उपासकों के लिए बेहद खास साबित होगा।
पूजा के दौरान जपें ये मंत्र
भगवान शिव के मंत्र-
भगवान विष्णु के मंत्र-
भगवान शिव और विष्णु के मंत्र
Comments